
इलाज की चादर ओढ़े बैठा था नशे का सरगना… एम्बुलेंस की सायरन के पीछे चल रहा था ड्रग साम्राज्य, और तभी—ANTF ने अस्पताल के बेड से खींच निकाला राजस्थान का TOP-25 ड्रग माफिया कंवरलाल!
जयपुर/उदयपुर। राजस्थान पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के अंतरराज्यीय नेटवर्क पर करारा वार करते हुए राज्य के TOP-25 कुख्यात तस्करों में शामिल कंवरलाल उर्फ दिनेश (45) को उदयपुर के एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन मर्दविष’ के तहत की गई, जिसे ANTF की 25वीं बड़ी और निर्णायक सफलता माना जा रहा है। चार वर्षों से फरार चल रहा यह आरोपी मारवाड़-मेवाड़ क्षेत्र में अफीम व डोडा-चूरा तस्करी का बड़ा सरगना था। पुलिस के अनुसार, कंवरलाल मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा से मादक पदार्थ मंगवाकर नेटवर्क
















